Basic Information Of Computer ! Full Explain

जैसा की आप सभी जानते हैं। आज के समय में Computer की जरूरत ज्यादातर सभी को है।

क्यूंकि Computer ने कम समय में बहुत तेज़ी से अपने आप को इंसान की ज़िन्दगी में एक ऐसी जगह बना ली है।
जिसे इंसान चाह कर भी नहीं छोड़ सकता।

आज की इस Post में मैं आपको बताऊंगा की Computer क्या है।

और Computer के बारे में आपको बहुत सारी Important जानकारी दूंगा।

जिस जानकारी का आप प्रयोग कर के आप आसानी से कोई भी Computer Assemble कर सकते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि आपको Computer के बारे में लगभग सभी जानकारी हो, तो आपको ये पोस्ट पूरी पढनी चाहिए।

तो आइये दोस्तों आपको बताते हैं कि Computer क्या है। और इसमें प्रयोग होने वाले Parts कौन-कौन से हैं।

सबसे पहले में आपको Computer में Use होने वाले सभी Parts के बारे में बताऊँगा।

कि कौन-कौन से Parts एक Computer को Assemble करने के लिए आपको चाहियें।

Note – Assemble में आपको इस लिए बता रहा हूँ क्यूंकि एक Computer को बनाने के लिए जो Parts हम Use करते हैं।

वो सभी Parts अलग-अलग आते हैं।

जैसे – Motherboard, CPU, GPU, RAM, ROM, SMPS etc.

यहाँ पर में मैं आपको सबसे पहले इस Computer और सभी Basic Parts की Full Form बताऊंगा।

Full Form मैं आपको इस लिए बता रहा हूँ। क्यूंकि अगर आप Computer से Related काम करते हैं।

तो आपको Full Form की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

Computer Full Form

अगर आपको Computer की Full Form को हिंदी में बोलना पड़े तो आपको बोलना पड़ेगा।
सामान्य रूप से काम आने वाली मशीन जो शिक्षा और अन्य साधरण कामों में विशष रूप से काम आये ये हिंदी में Computer की definition है।

Computers Parts Full Form

  • CPU – Central Processing Unit
  • GPU – Graphics Processing Unit
  • Ram – Random Access Memory
  • Rom – Read Only Memory
  • SMPS – Switch Mode Power Supply
  • SSD – Solid State Drive
  • SSHD – Solid State Hard Drive
  • HDD – Hard Disk Drive

The Principle Of Computer

अगर आप Computer को कभी भी इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए आपको एक Input Device चाहिए होगी Input के बाद Computer में Processing होती है उसके बाद Output होता है। Computer इन तीनो के सिद्धांत पर कार्य करता है।

What Is Input Device

Input Devices क्या होती है। ये मैं आपको बताता हूँ Input Device जो Computer में बाहर से Insert होती हैं उन सबको Input Device बोलते हैं।

जैसे – Mouse, Keyboard, Scanner, Joystick etc.

यहाँ पर मैं आपको सिर्फ Basic जानकारी दे रहा हूँ जिस से आपको ये पता चल जाए की Computer होता क्या है।

Input Device में सबसे पहले आता है, Mouse वैसे तो आप अपने Computer को Without Mouse भी Operate कर सकते हैं।

लेकिन Without Mouse अगर आप अपने Computer को Operate करते हैं। तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

और Without Mouse आपको Computer Operate करने में बहुत ज्यादा ज्यादा समय लगेगा।

Types Of Mouse

Mouse तीन तरह के होते हैं।

  1. Optical Mouse
  2. Track Ball Mouse
  3. Wireless Mouse

यहाँ पर Optical और Wireless तो आपको शायद समझ आ गया होगा। लेकिन आप सोच रहे होंगे की ये Track Ball Mouse क्या है।

तो चलिए आपको ये भी बता देते हैं कि Track Ball Mouse क्या होता है। आपने कभी शरू में देखा होगा कि एक Mouse में Lance की जगह Ball आती थी। या फिर अब भी आपको कहीं देखने को मिल जाएगी। तो जिस Mouse के नीचे Ball आती थी उस Mouse को हम Track Ball Mouse बोलते हैं।

अब बात आती है। Optical Mouse की तो जिस Mouse में नीचे की तरफ लैंस होता है। Optical Mouse बोलते हैं।

अब बात आती है। Wireless Mouse की आपने देखा होगा कि किसी-किसी Mouse में तार नहीं होती।

वह Mouse Bluetooth Technology पर काम करता है। और Bluetooth को तार की जरूरत नहीं होती।

Bluetooth Wireless होती है। जो Range से चलती है। तो जो Mouse Bluetooth Technology पर काम करती है। उसको हम Wireless Mouse बोलते हैं।

Keyboard

अब बात आती है। Keyboard की Keyboard आपके Computer का बहुत ही खाश Input Device होता है।

क्यूंकि without Keyboard आप अपने Computer पर किसी भी तरह का कोई भी काम नहीं कर सकते।

ये समझ लीजिये की Keyboard के बिना आप अपने Computer को Operate ही नहीं कर सकते।

क्यूंकि Computer में ज्यादातर काम Keyboard की मदद से ही किया जाता है।

Keyboard में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

जैसे – A To Z Alphabet, 0 To 9 Numeric, F1 To F12 Function Key And Some Special Key etc.

Note – Computer के Keyboard को QWERTY Ped के नाम से भी जाना जा है।

Processing Device

अब बात आती है। Processing Device में सबसे पहले आता है। CPU यानि Central Processor Unit जिसको Computer का दिमाग भी कहा जाता है।

एक पूरा CPU बहुत सारे Parts को जोड़कर बनता है। जो मैंने आपको अपनी इसी Post में पहले बताया है।

तो दोस्तों ये थी आपके लिए कुछ Computer की Basic Information. मुझे यकीन है की ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुई होगी।

How To Create A New Partition Without Formatted And Deleted

Motivational Article And My Real YouTube Life

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply