दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूँ कैसे हम अपने Delete हुए Data या फिर Format हुई किसी भी Pendrive / HDD के डाटा को कैसे Recover यानी वापस कैसे लाया जाए।
दोस्तों एक बात का आपको ख़ास ध्यान रखना होगा जो यहाँ में आपको बताऊंगा उन सब Step को Step By Step आपको Follow करना होगा अगर आप Step Follow नहीं करेंगे तो आपने अगर कुछ Miss कर दिया तो आपको Profit की जगह Loss भी हो सकता है।तो दोस्तों आइये अब में आपको बताता हूँ की कैसे हम अपने Computer / Laptop या फिर Pendrive / SSD / Hdd के Delete / Format हुए Data को फिर से Recover / Restore कर सकते हैं। सबसे पहले आपके पास होना चाहिए कोई भी Best Recovery Software उसे आप अपने Computer या Laptop में Install कर लीजिये।
Desktop Computer में Detect करनी है।
जाकर ये देखना है कि हम कौन सी Drive को Recover करना चाहते हैं। उस Drive को ध्यान में रखते हुए Data Recovery के Software में जाएँगे वहां पर आपको 4th Option Show होंगे।
Recover Deleted Files
Recover Formatted Drive
Recover Missing Drives
Full Scan And Recovery
उसके बाद आपको Next Button पर Click करना होगा। Next Button पर Click करने के बाद आपके सामने आपके Computer / Laptop की सभी Drive Show होंगी। उनमे से जिस Drive को आपको Recover करना है। उस Drive को वहाँ से Select करने के बाद आपको Drive के Right साइड में Fast Scan का Option Show होगा। अगर आप Fast Scan करना चाहते हैं तो Fast Scan पर आपको क्लिक करना होगा। और अगर आप Deep Scan करना चाहते हैं। तो Fast Scan पर Click न करें।
Note – अगर आपने Fast Scan किया है और Data Recover नहीं हुआ है तो आपको फिर से Deep Scan करना होगा कभी कभी ऐसा होता है Fast Scan से Data Recover नहीं हो पता और Deep Scan से Data Recover हो जाता है। जब आप Fast Scan या Deep Scan करेंगे उसके बाद आपको अपने Computer / Laptop की स्क्रीन पर आपका Data Show होने लगेगा। उसके बाद जो भी Data आप Recover करना चाहते हैं उसी Data को Select करके Recover कर सकते हैं।