Motivational Article And My Real Life

मेरा नाम मोहम्मद आमिर है, और लोग प्यार से मुझे सोनू के नाम से सम्बोधित करते हैं।

 

दोस्तों आज में अपनी सबसे पहली पोस्ट में आपको अपने और मेरे साथ हुई पूरे जीवन की बातों को बताना चाहूंगा। दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हु की मैंने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी हालात चाहे जो हों मुझे किसी बात में फायदा हुआ या फिर कैसा भी नुक्सान हुआ हो। चाहे वो नुक्सान यारी दोस्ती का हो या फिर जान – माल का हो।

 
 
 
 
 
में एक Middle Class Family से Belong करता हूँ। और आप लोगो को तो पता ही है, कि Middle Class Family के सपने क्या क्या होते हैं। और हर टाइम ये सोचते हुए गुज़ार देते हैं। की आगे ज़िन्दगी में क्या करना है। और कैसे करेंगे, ठीक वैसे ही मैंने और मेरे दोस्तों ने भी यही सोचा की कैसे और क्या करना है ज़िन्दगी में, लेकिन जैसा हम सबने मिलकर सोचा था ऐसा कुछ नहीं हुआ।
 
 
 
मैंने अपनी डिजिटल लाइफ 2017 में एक YouTube चैनल बनाकर शुरू की लेकिन वो चैनल कुछ ज्यादा ख़ास नहीं चला इस लिए थोड़े दिनों में ही मेरा मन चैनल से उचटने लगा और मैंने अपने चैनल पर काम करना बंद कर दिया। उसके थोड़े दिनों बाद मेरे दोस्तों ने मुझे फिर से Motivate किया और मैंने फिर से YouTube चैनल पर मेहनत करनी शुरु की लेकिन परिणाम फिर से वही निकले की चैनल में ज्यादा खास Improvement नहीं हुई जिसके चलते मैंने फिर से चैनल पर काम करना बंद कर दिया।
और फिर से अपना Computer रिपेयर के काम को करने लगा। जिसमे थोड़ा बहुत अपना खर्च निकल जाता था। दोस्त रोज़ पूछते थे। की चैनल में कोई Improvement हुई या नहीं और हर रोज़ मेरा एक ही जवाब होता की कोई ख़ास नहीं बस ठीक ठाक चल रहा है।
इसी बीच मेरे दोस्तों ने और मैंने मिलकर एक YouTube चैनल बनाने की योजना बनायीं। क्यूंकि मेरे पास काफी बड़ी दूकान थी। इसी लिए सब दोस्त वहीँ पर बैठ कर कोई न कोई योजना बनाते रहते थे। इस लिए उस दिन भी हम दोस्त बैठे थे। और चैनल के बारे में बाते कर रहे थे।
बाते करते करते हमने सोचा  क्यों न एक चैनल सभी दोस्तों को मिला कर बना लिया जाये। और हमने ऐसा किया भी हम दोस्तों ने योजना बनाई की आज New Sim Card खरीद कर एक Email बनायीं जाये और फिर ुउस Email के जरिये एक YouTube चैनल बनाया जाये। और फिर क्या था, हम सभी दोस्त एक मोबाइल की दुकान पर गए वहां से हमने एक New Sim Card खरीदा और Email बनायी और फिर एक चैनल बनाया सब कुछ Complete करने के बाद हमने योजना बनाई की इस चैनल पर दिन रात मेहनत करेंगे और उचाईओं तक ले कर जायेंगे इस चैनल को और फिर क्या था।
अगले दिन हम दोस्तों ने उस चैनल पर काम करना शरू किया। और सिर्फ दो वीडियो उस चैनल पर डालने के बाद हमने अपने Content को बदलने की सोची और हमने अगले ही दिन मिल कर अपने Content को बदल दिया।
Content बदलने के बाद हमने अपने दूसरे Content पर वीडियो बनाना शरू किया। और वीडियो पूरी होने में तीन चार दिन लग गये जिसके चलते हमने बहुत से सपने देखे और सोचा की एक दिन हमारा चैनल भी दूसरे चैनलों जैसे ही YouTube पर Survive करेगा।
लेकिन आगे का किसी को मालूम नहीं होता कि क्या होने वाला है या क्या होगा जैसे आगे का किसी को मालूम नहीं होता है। ठीक वैसे ही किसी के मन में क्या चल रहा है। किसी को पता नहीं होता। हमने जैसे ही दूसरी वीडियो बनानी चालू की मेरे एक दोस्त के मन में आया की वो ज्यादा मेहनत करता है। Script लिखने और Edit कराने में उसने धीरे धीरे दूसरे दोस्तों को अपनी तरफ करना शुरू कर दिया। मुझे चैनल से हटाने की Planning शुरू कर दी। मुझे नौकर तक बताया लेकिन मुझे लगता था। कि मज़ाक करता है मेरे साथ  दो तीन दिनों तक तो कुछ नहीं बोला लेकिन धीरे धीरे में समझ गया की ये मज़ाक नहीं करता जानबूझ कर मुझे ऐसा बोलता है।
उसके बाद मेरे उसी दोस्त ने मुझे और दूसरे दोस्त को हिस्से की बात बोलनी शुरू की और बोलने लगा कि हिस्से में उसे हमसे ज्यादा हिस्सेदारी चाहिए और अगर हमने उसकी बात नहीं मानी तो वो चैनल को छोड़ देगा। इस बात के चलते हमने थोड़े दिन काफी सोच समझ कर बात करके ये तय किया की पहले चैनल Monetization हो जाये उसके बाद हिस्सेदारी भी काम के अनुसार बाँट लेंगे। इस बात पर वो राज़ी हुआ लेकिन उसकी एक शर्त थी की पहले Stamp पेपर पर लिखो उसके बाद ही आगे चैनल पर काम होगा। उसने ये सोच लिया था की उसके बिना हम चैनल पर काम नहीं कर पाएंगे। लेकिन उसको शायद ये नहीं पता था। कि जो लोग मेहनत करते हैं। उनको मंज़िल पाने से कोई नहीं रोक सकता। उसने Stamp पेपर की बात लाकर सभी दोस्तों के मन में खटाश पैदा कर दी थी। जिसके चलते में कभी भी उसके साथ काम नहीं करना चाहता था। आखिर एक दिन आया उसने मेरे एक दोस्त को अपने साथ लेकर चैनल का Password बदल दिया और उस पर वो दोनों काम करने लगे।
जब मुझे इस बारे में पता चला तो मुझे गुस्सा भी बहुत आया। लेकिन में कुछ नहीं कर सकता था।  मैंने मन में एक पर्ण किया की एक दिन इनसे बेहतर और इनसे बड़ा YouTuber बनूँगा। लेकिन जो हम सोचते हैं ऐसा होता नही है। और जो मैंने सोचा था उस टाइम ऐसा हुआ भी नहीं फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी हारी और फिर से मैंने अपने अपने पहले वाले चैनल पर मेहनत करनी शुरू की लेकिन इस बार भी मुझे कामयाबी हाथ नहीं लगी। और इस बार मैंने थक हार कर चैनल को खत्म करने की सोच ली लेकिन फिर मैंने सोचा की कभी भविष्य में चैनल की जरूरत पड़ेगी तो इसे ही उपयोग में ले लूँगा। ये सोचकर मैंने अपने मोबाइल से चैनल से Related जो भी App थी। सब की सब Uninstall कर दी। और अपने काम में लग गया जो में किया करता था।
ज़िन्दगी ऐसे ही चल रही थी। लेकिन एक दिन मैंने देखा की मेरी Wife एक Tv Serial देख रही है। तो साथ में मैं भी देखने लगा और फिर वह Tv Serial मुझे इतना पसंद आया की मैंने उस पूरे Tv Serial को अपने Laptop में डाउनलोड कर लिया। और फिर उस Tv Serial के दूसरे Season को भी अपने Laptop में डाउनलोड कर लिया। उसके बाद एक दिन मैंने सोचा क्यों न इस Tv Serial के सभी Episode को जोड़कर एक वीडियो बनाया जाये और उस वीडियो को YouTube पर Upload किया जाये। मैंने सभी Episode जोड़कर एक वीडियो बनाई और उस वीडियो को एक नए चैनल पर Upload किया। Upload करने के कुछ दो तीन महीने के बाद मैंने उस चैनल को देखा तो पाया की उस वीडियो पर 2M के करीब Views आये थे। और Subscriber भी काफी आ गए थे। तब मैं बहुत खुश हुआ। मुझे लगा अब तो Monetization हो ही जायेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। मेरा चैनल लगभग 4 महीने Under Review रहा। इस बीच मुझे कहीं से पता चला था की सिर्फ एक वीडियो से Monetization On नहीं होता इस लिए मैंने इन 4 महीनो में काफी वीडियो उस वीडियो से Related बनायीं और फिर तब जाकर मेरा YouTube चैनल Monetize हुआ।
उसके बाद मैंने अपने उसी दोस्त को उस चैनल के बारे में बताया लेकिन उसने यकीन नहीं किया और बोला की ऐसा हो ही नहीं सकता। और अगर ऐसा हुआ है तो जब तक यकीन नहीं करूंगा जब तक ग्राफ नहीं दिखायेगा  और फिर मैंने एक दिन उसे YT Studio में अपना ग्राफ दिखाया ग्राफ देखने के बाद उसके चेहरे के हाव भाव ही बदल गए। लेकिन वो फिर भी मानने को तैयार नहीं था। मैंने उसे ग्राफ इस लिए दिखाया था। क्यूंकि मैंने उस से वादा किया था कि एक दिन मैं उसे अपने चैनल का ग्राफ जरूर दिखाऊँगा। 

अभी ये पोस्ट आगे भी है जिसे मैं आपको टाइम मिलने पर update करूंगा। 

दोस्तों, ये ज़िन्दगी वहीँ खत्म नहीं होती जहाँ आपके साथ धोखा होता है। ये ज़िन्दगी वहां से सुरु होती है जहाँ से आपके साथ धोखा होता है। 

This Post Has One Comment

Leave a Reply