जैसा कि आपने मेरी पहली Post में देखा होगा मैंने आपको बताया है, कि Processor ( CPU ) क्या है। और Ram क्या है। ठीक वैसे ही जैसे मैंने आपको अपनी पहली Post में Full Explain के साथ समझाया था। इसी तरह आपको आज की इस Post में मैं आपको बताऊंगा की Computer Motherboard होता क्या है। और ये काम कैसे करता है। तो दोस्तों बिना समय गवाएं शरू करते हैं।
Difference of Inbuild And External
जैसा कि आप लोग जानते हैं, Motherboard के सभी Component एक दूसरे Component से जुड़े होते हैं। अगर एक भी Component Damage होता है। या फिर Missing होता है। तो आपका Computer / Laptop न तो On हो पायेगा । और अगर On हो भी जाता है तो, Proper Work नहीं करेगा। फिर चाहे वो Part Inbuild हो या फिर External
Inbuild यानि पहले से लगे हुए Component जिन्हे Motherboard से हटाया या निकाला ना जाये।
External यानी जिन Component को हम हटा सकते हैं या फिर निकाल सकते हैं।
जैसे – Graphics card, Ram, Processors, Cmos Battery etc.
Developers की मानें तो सभी Component महत्वपूर्ण होते हैं।
Motherboard Computer के अंदर लगा हुआ एक ऐसा Chipset Board होता है। जिसमे सभी Component का हर Part joint होता है। जैसे – CPU, Ram, Smps, DVD Writer, Hard Disk Drive, Floppy etc. ये सभी Components Motherboard से ही जुड़े होते हैं। इसको हम Printed Socket Board ( PCB ) भी बोल देते हैं। इन सब बातों को आपको समझाने के लिए में आपको यहाँ एक Image दिखा रहा हूँ।
वैसे तो Motherboard में बहुत सारे Component लगे होते हैं। लेकिन मैं आपको सिर्फ main और जरूरी Component के बारे में बताऊंगा। जिस से आपका और हमारा वक़्त भी बच जाये और हमें Motherboard के बारे में जानकारी भी मिल जाये।
Processor Socket
तो सबसे पहले हम बात करते हैं। Processor ( CPU ) Socket के बारे में, Processor ( CPU ) Socket Motherboard पर लगा हुआ वो Socket होता है। जिस में हम Processor ( CPU ) लगाते हैं। Socket कई तरह के होते हैं। जैसे – LGA 775, LGA 1155, LGA 1156 etc. हर Motherboard पर उसकी Capacity के अनुसार Processor ( CPU ) लगाया जाता है। जैसे – Dual Core, Core 2 Duo, Core i5 etc.
Ram ( Random Access Memory )
अब बात आती है। Ram Slot की Ram Slot में Motherboard पर Ram Insert होती है। ये Computer / Laptop का एक बहुत अहम् हिस्सा होती है। क्यूंकि इसके बहुत फायदे होते हैं। जब हम कभी Computer / Laptop खरीदने जाते हैं। तो अच्छी Ram वाला Computer / Laptop ही खरीदें, ताकि आपके द्वारा खरीदा गया Product High Speed में काम करे। जितनी ज्यादा Ram का Computer / Laptop होगा, वो उतना ही Fast और Smooth Work करेगा। क्यूंकि ज्यादा Ram वाला Computer / Laptop ही ज्यादा Heavy Application या Game को अच्छे से चला पायेगा। जबकि अगर आपके Computer / laptop में Ram कम है तो ज्यादा Heavy Application या Game Open करने पर Hang Problem होगी।
IDE Connector
IDE Connector ( Integrated Drive Electronics ) ये Motherboard में इसलिए दिया जाता है, क्यूंकि कुछ Hard Disk Drive इसी Connector के माध्यम से Motherboard से Connect होती हैं। इस Connector के द्वारा कुछ Optical Drive भी Motherboard से जोड़ी जाती हैं। लेकिन आज के इस दौर में IDE थोड़ा Old हो चुका है। इस लिए आज कल में जो Motherboard हैं। उनमे ये IDE Connector देखने को नहीं मिलेगा। अब इस IDE Connector के बदले सभी कंपनियों ने Motherboard में Sata Port Inbuild कर दिए हैं। जो IDE Connector से बहुत ज्यादा छोटी और बहुत ज्यादा Fast काम करती है। Sata cable आजकल मार्किट में काफी तरह की आपको देखने को मिल जाएगी। जैसे – Sata 1, Sata 2, Sata 3 etc.
Bios Chip And Cmos Battery
CMOS ( Complementary Metal Oxide Semiconductor ) ये Battery Powered Semiconductor Chip होती है। जो Save की गयी सभी जानकारी को याद रखती है। जिनमे Date और Time को और System Hardware Setting तक अन्य कोई भी Setting को Store करके रखती है। जब आपका Computer / Laptop Start होता है। तो BIOS Chip में जो Setting Store है, उस Setting को Use करती है। CMOS Battery की Life कम से कम 5 साल होती है। अगर इस से पहले CMOS Battery Fail हो जाती है, तो Motherboard में कोई न कोई Problem आ जाती है। जिसके लगातार चलते CMOS Battery Fail हो जाती है। और Battery Fail होने के बाद आपके Computer / Laptop के Date और Time और जो Setting आपने Save की हुई है। उस Setting में Problem आनी Start हो जाएगी। इस Battery के Fail होने का दूसरा कारण ये भी हो सकता है, कि आपका Computer / Laptop ज्यादा समय से Off है। जिस से CMOS Battery Discharge हो जाती है।
Northbridge And SouthbridgeComputer Motherboard को दो भागो में बनाया गया है। Northbridge और Southbridge. Northbridge PCI Slot को Control करता है। जबकि Southbridge Network Card को Control करता है।
Computer Motherboard को दो भागो में बनाया गया है। Northbridge और Southbridge. Northbridge PCI Slot को Control करता है। जबकि Southbridge Network Card को Control करता है।
Rear Connector
Graphics Card Slotये Slot Motherboard पर नीचे की Side Inbuild होता है। जिसके जरिये आप कोई भी Graphics Card Insert करके Motherboard की Speed को बढ़ा सकते हैं। आप जितना Heavy Graphics Card Insert करेंगे उतनी ही अच्छी Speed पाएंगे और आपके Computer Screen पर भी अच्छी Images Show होगी।
ये Slot Motherboard पर नीचे की Side Inbuild होता है। जिसके जरिये आप कोई भी Graphics Card Insert करके Motherboard की Speed को बढ़ा सकते हैं। आप जितना Heavy Graphics Card Insert करेंगे उतनी ही अच्छी Speed पाएंगे और आपके Computer Screen पर भी अच्छी Images Show होगी।
Pingback: Fully Information Of Motherboard - Sonu Info Tech
Pingback: Which is better for you in laptop and desktop ! Full Explain - Sonu Info Tech
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.