What Is Difference Between GPU & CPU

दोस्तों आज की इस Post में मैं आपको बताऊंगा की CPU और GPU में क्या फर्क है।
आज की ये Post उनके लिए बहुत ही ख़ास है। जो Computer की जानकारी चाहते हैं।
और वो ये नहीं जानते कि CPU ( Central Processing Unit ) और GPU ( Graphics Processing Unit ) में क्या फर्क है।
और ये दोनों काम कैसे और क्या-क्या काम करते हैं।
तो दोस्तों आज की ये Post पूरी पढ़ें, क्यूंकि आज की इस Post से आपको मिलेगी बहुत ज्यादा जानकारी, आइये दोस्तों शुरू करते हैं।

For Example – दोस्तों मान लीजिये आपके पास एक नयी Generation का System है।

और आपने उस System में कोई भी Graphics Card Insert नहीं किया है।

यानि अलग से कोई Graphics Card नहीं लगाया है। और किसी और के पास कोई आपसे कम Generation वाला Computer है।

और उस Computer में उसने Graphics Card लगाया हुआ है। और अगर आप Game के शौक़ीन हैं।

और आप दोनों Computer पर Game Play करते हैं।

तो आपको अपने Computer से ज्यादा बेहतर Performance वो Computer देगा जो आपके Computer से हल्का है।

वो System बेहतर Performance इसलिए आपको दिखायेगा क्यूंकि उस System में Graphics Card Install हैं।

लेकिन आप ये नहीं समझ पाते की ऐसा क्यों होता है।

आपको लगता है कि आपका System Heavy होने के बाद भी उस हल्के System से मात क्यों खा रहा है।

लेकिन जब आपको पता चलता है कि आपका Computer Heavy होने के बाद भी बेहतर Performance क्यों नहीं दे रहा।

तब आपके मन में सवाल आता है। Graphics Card का फिर आप सोचते हैं कि ये Graphics Card है क्या और ये काम कैसे करता है।

Full Form

CPU ( Central Processing Unit )
GPU ( Graphics Processing Unit )

अगर आप इन दोनों को एक साथ देखोगे तो पढ़ने में आपको ये दोनों Word शायद एक जैसे लगें लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप इन दोनों को एक साथ सामने Live देखोगे तो आप अपने आप समझ जाओगे की दोनों में ही बड़ा अंतर है। और दोनों ही अलग-अलग काम करते हैं।

यहाँ पर अगर बात की जाये Processor की तो चाहे Processor आपके Computer में लगा हो, या Mobile में लगा हो या फिर Laptop में लगा हो। यहाँ पर CPU एक General Purpose Processor है। और वो सभी काम करता है इन सभी Devices में जैसे Editing, Video, Gaming etc.

This Post Has One Comment

Leave a Reply