Which is better for you in laptop and desktop ! Full Explain

Which is better for you in laptop and desktop

दोस्तों आज की इस Post में हम बात करने वाले हैं Laptop और Desktop के बारे में।

अगर आप Laptop या Desktop खरीदने की सोच रहें हैं।

तो आपके लिए ये Post Read करनी बहुत जरूरी है।

क्यूंकि आज की इस Post में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आपके लिए और आपके काम के लिए Laptop और Desktop में क्या ज्यादा जरूरी है।
तो दोस्तों इस Post को आखिर तक पढें और देखें की आपको Laptop और Desktop में से किसको Choose करना है।

Buying PC

जब भी आप सबसे पहले अपने लिए Personal Computer ( PC ) मार्किट से या Online खरीदने की सोचते हैं।

तो आप सभी थोडी दुविधा में पड़ जाते हैं क्यूंकि आपके लिए ये तय करना लगभग नामुमकिन हो जाता है।

की आप Laptop खरीदें या Desktop खरीदें और इस दुविधा में आप इस लिए आ जाते हैं क्यूंकि Laptop और Desktop में अलग अलग खूबी और Feature होते हैं।

For Example – Laptop को आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं।

यदि अगर आपको कोई Project कहीं दूसरी जगह दिखाना है तो आप अपने Laptop में Project को बना कर कही भी ले जा सकते हो।

या फिर कहीं भी जाकर आप अपने Laptop में Project Create कर सकते हो।

वहीं दूसरी तरफ आता है आपका Desktop, Desktop को लेकर आप travel नही कर सकते और अगर ऐसा करते भी हैं।

तो यकीन मानिए आपको बहुत परेशानी होने वाली है।

और रही बात Project की अगर आपने कोई Project अपने Desktop में Save किया हुआ है।

तो आप उस Project को Without Rendering ( Export ) कहीं नही ले जा सकते।

Difference

Laptop और Desktop इन दोनों में से आपको खरीदने से पहले इन दोनों के Differences अगर आप जान लें तो आपके लिए बहुत बेहतर हो सकता है।

इन दोनों में से किसी एक को खरीदना।

Budget

यहाँ पर सबसे पहले आता है आपका खरीदारी करने का Budget अगर आप कोई भी Product खरीदते हैं।

तो आपके सामने सबसे पहले यही बात आती है कि आप कितना खर्च कर सकते हैं उस Product पर जो आप खरीदना चाहते हैं या खरीदने वाले हैं।

यहाँ पर आपको सबसे पहली बात में आपको बताता हूँ कि Laptop के मुकाबले Desktop काफी हद तक सस्ते होते हैं।

मान लीजिये की आप एक Laptop खरीदना चाहते हैं और आपको बजट 25000 रूपये है।

और आप अपने लिए एक बेहतर Laptop की उम्मीद कर रहे हैं।

लेकिन ऐसा नही है की आप 25000 में अपने काम के According कोई भी Laptop खरीद सकते हैं।

अगर आपकी Specification अगर Laptop में पूरी नही होती।

तो आप एक Desktop खरीद सकते हैं और उस Desktop को आप अपने According Assemble करा सकते हैं।

जिसमे आपके काम के According सभी Specification पूरी की जा सकती है।

और यहाँ पर में आपको एक बात और बता दूं कि Laptop के मुकाबले Desktop की Performance बहुत बेहतर होती है।

जो काम आप महंगे Laptop पर नही कर सकते वो सभी काम आप एक सस्ते Desktop पर कर सकते हैं।

Travelling With PC

और एक बात में आपको इस Post में पहले ही बता चूका हूँ आप अपने Laptop को कही भी ले जा सकते हैं।

और Desktop पर आप सिर्फ एक जगह बैठ कर ही काम कर सकते हैं।

Laptop – Laptop को हम इस लिए कहीं पर भी ले जा सकते हैं क्यूंकि Laptop किसी भी Wire से Connect नही होता।

इस लिए हम Easily किसी भी तरह Laptop को लेकर Travel कर सकते हैं।

Desktop – Desktop को हम कहीं भी नहीं ले सकते हैं क्यूंकि Desktop में कई तरह की Wire लगी होती हैं।

जैसे – Power Cable, VGA Cable, Keyboard, Mouse etc,

और Desktop की LED (Monitor) भी अलग होता है जिसकी वजह से Desktop को लेकर Travel करना।

या फिर कही पर भी ले जाने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है।

Note – यहाँ पर एक Simple सी बात में आपको और बताना चाहूँगा अगर आपका काम एक जगह बैठकर करने का है।

तो आप मेरी माने तो Desktop ख़रीदे और अगर आपका काम Travelling का या फिर एक जगह से दूसरी जगह जाने का है।

तो आपके लिए Laptop ही आपके लिए Best Choice हैं

Require Led

अब बात आती है LED की आप Desktop में जितनी चाहें बड़ी Screen LED अलग से लगा सकते हैं।

लेकिन Laptop में आप LED का Size Change नही कर सकते।

For Example – मान लीजिये आपने अपने Desktop में छोटी LED 15” लगाई हुई है और आप उस LED के Size को बढ़ा कर 32” करना चाहतें हैं।

तो आप जिस Size की LED उस Desktop में लगाना चाहतें हैं बिना किसी External Source के लगा सकते है।

लेकिन Laptop में हम ऐसे LED का Size Increase नही कर सकते क्यूंकि Laptop में पहले से ही LED Inbuild होती हैं।

जिसकी वजह से Laptop की LED को Laptop से अलग नहीं किया जा सकता।

अगर आपके काम में LED Matter नही करती तो आपके लिए Laptop Best Choice है।

यहाँ पर बात आती है Upgrading की Upgrading के बारे में मैं आपको इसी Post में पहले भी बता चूका हूँ।

कि आप अपने Desktop को आसानी से Upgrade कर सकते है लेकिन आप अपने Laptop को किसी भी तरह Upgrade नही कर सकते।

For Example – आप अपने Desktop में External Hard Disk Drive, Graphics Card, Capture Card etc. अलग से लगा सकते है  और Desktop में कभी भी Improvement कर सकते हैं।

लेकिन Laptop में आप सिर्फ RAM और Hard Disk Drive में Improvement कर सकते है।

और किसी भी Parts को ना तो Change कर सकते है और ना ही उसमे कुछ भी Improvement कर सकते हैं।

अगर आप लम्बे समय के लिए System Generate करना चाहतें है तो आपके लिए Best Choice Desktop होगी।

क्यूंकि Desktop में हम कभी भी Improvement कर सकते हैं जबकि Laptop में Improvement करना इतना आसान नही होता।

Performance

अब बात आती है Performance की जो Laptop या Desktop खरीदते है वो Performance based पर खरीदते है।

लेकिन क्या आपको पता है Laptop के मुकाबले Desktop की Performance बहुत ज्यादा होती है।

For Example – अगर आप Gaming के According PC खरीदना चाहतें है और आप Best Performance चाहते हैं।

तो आपके लिए Desktop बेहतर है क्यूंकि Gaming Field में High Performance Graphics Cards Require होते है।

जो हम सिर्फ Desktop में अलग से लगा सकते हैं वही Laptop में हम अलग से Graphics Cards नही लगा सकते।

और जो Integrated Graphics Card होते हैं वो High Performance Gaming नही करा सकते।

Gaming Field में आपके लिए Best Choice है Desktop

i think अब आपको समझ आ गया होगा की Laptop और Desktop दोनों में क्या फर्क है और आपके काम के लिए क्या बेहतर है।

यहाँ पर मैंने आपको जो कुछ भी बताया है या लिखा है वो सब कुछ मैंने भी सर्च और इस्तेमाल के आधार पर बताया है ये मेरी सोच नही है जिसका मैं किसी भी तरह जिम्मेदार नही हूँ।

How To Improve Computer Performance

What Is Computer Motherboard ! Fully Explain

How To Recover Formatted And Deleted Data SSD, hdd, Pendrive, memory card and SD card

This Post Has One Comment

Leave a Reply