5 Most Advance Computer Gadget ! You Can See

आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ। पाँच बहुत ही ज्यादा Advance Computer Gadget . Advance में इस लिए बोल रहा हूँ क्यूंकि ये सभी Gadget नयी Technology से Less हैं। और ये अगर आपके पास हैं। तो आप 10 घंटे के काम को 3 घंटे में भी कर सकते हैं। और ये आपको बोर भी नहीं होने देंगे।

 

 

अब आप सोचेंगे की कैसे 10 घंटे के काम को इतने काम टाइम में पूरा किया जा सकता है। तो दोस्तों ये पूरी Post पढ़िए और खुद जान लीजिये की कैसे 10 घंटे के काम को कम समय में करेंगे तो अब चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं।

SLIDE N JOY

सबसे पहले हम SLIDE N JOY  के बारे में आपको बताएंगे। ये बहुत ही कमाल का Gadget है। ये Gadget आपके Normal एक Screen वाले Laptop को तीन Screen वाला Laptop बना देगा। दोस्तों, है ना ये Gadget कमाल का आप इसे अपने Laptop की Screen के पीछे लगा कर आप दो और Screen का लुत्फ़ उठा सकते हैं। ऐसा करने से आपके काम करने की Ability को तीन गुना बढ़ा देगा। और साथ ही साथ एक ही Keyboard और Mouse से आप तीनो Screen पर एक ही जगह और एक ही टाइम पर Control कर सकेंगे। और ये Gadget ज्यादा वजनी भी नहीं है। इसका वजन लगभग 1.3 से 1.5 KG तक ही है। वजन काम होने के कारण हम इसे अपने साथ कही भी ले जा सकते हैं। ये Foldable भी है। Foldable होने का फायदा ये है की अगर आपके सामने कोई और बैठा है। और आप उसको अपने Laptop की Screen दिखाना चाहते हैं। तो आप बिना Laptop को घुमाये ही अपनी Laptop की Screen उसको दिखा सकते हैं। 

KEYBOARDIO 

अब बात करते हैं KEYBOARDIO Gadget के बारे में वैसे तो हमने शुरू से एक ही तरह का Keyboard आज देखते आये हैं।क्यूंकि हम लोग हमेशा एक ही चीज़ ज्यादा दिन अगर उपयोग में ले लेते हैं। तो हमे बोरियत होने लगती है। और Youngster चाहते हैं कि उनके पास कुछ नया हो। इसी लिए आज में आपके लिए लेकर आया हूँ KEYBOARDIO  जो Butterfly वाली Shape में Company ने launch किया है। ये दूसरे Keyboard से बिलकुल अलग है। और इसकी Shape Butterfly की तरह होने की वजह से ये आपकी Typing Speed बढ़ाने में भी मदद करता है। अगर आप Old Version Keyboard से Typing करके बोर हो गए हैं। फिर तो आपको इस Butterfly वाले Keyboard से Typing करके बहुत मज़ा आने वाला है। इस Keyboard में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली बात ये है की इस Keyboard की Key के नीचे RGB Light भी लगायी गयी हैं। जो देखने में बहुत ही सुन्दर दिखाई पड़ती है। जिस से Keyboard बहुत जी ज्यादा Unique लगता है। अगर आप वक़्त के साथ बदलना चाहते हैं। अपना Keyboard तो ये keyboard आपके लिए एकदम Perfect है। 

SWIFTPOINT – GT

अब बात करते हैं SWIFTPOINT – GT के बारे में वैसे तो आपने अपनी ज़िंदगी में बहुत तरह के Mouse देखें होंगे। लेकिन आज में आपको जो बताने वाला हूँ। उसके बारे में न तो आपने सुना होगा और न ही देखा होगा। क्यूंकि ये दूसरे Mouse से बिलकुल अलग है। और ये Mouseआपके काम को बहुत ही आसान बना सकता है। ये Mouse Gesture Technology पर काम करता है। और हमें Computer पर Work करते समय दोनों हाथो का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन इस Gadget की मदद से हमें दोनों हाथो का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता।लेकिन इस की मदद से हम हाथ की सिर्फ तीन अंगुली में पकड़ कर बहुत तेज़ी से काम कर सकते हैं। वैसे जब आप Mouse इस्तेमाल करते हैं। तो आपको Mouse को पूरी तरह पकड़ कर रखना पड़ता है। और Mouse Pad के लिए Space भी चाहिए होता है। लेकिन इस को आप सिर्फ अंगुली में पकड़कर और Side Up करके भी अपना काम कर सकते हैं। और ये Gadget Wireless भी है। इस वजह से इसे इस्तेमाल करने में आपको परेशानी भी नहीं होगी। 

THE Z-CAN 

अब बात करते हैं THE Z-CAN के बारे में जैसा की आप लोग जानते हैं। आजकल रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में बहुत तेज़ी आ गयी है। और ऐसी तेज़ी भरी ज़िन्दगी में Wire और Cable हमे अच्छी Productivity नहीं करा पाते। और आपको Cable इस्तेमाल करने की वजह से एक ही जगह बैठ कर अपना काम करना पड़ता है। जिसकी वजह से अगर आपको कोई और काम करना पड़ता है तो आपको उठकर जाना पड़ता है,अपना काम छोड़ कर। क्यूंकि Cable की वजह से यह मज़बूरी बन जाता है। ऐसे में THE Z-CAN आपको Wireless Mouse Provide करता है। जिसके इस्तेमाल से हम अपने काम को तेज़ी से और कहीं से भी कर सकते हैं। For Example – किसी भी Project को आप किसी और  दिखाना चाहते हैं। और आपके पास THE Z-CAN है। तो आपको एक जगह बैठना जरूरी नहीं इसके इस्तेमाल से आप कही से भी Project को दिखा सकते हैं। और Wireless होने की वजह से इसे इस्तेमाल करने में हमे कोई परेशानी भी नहीं होगी। 

REMIX MINI 

अब बात करते हैं REMIX MINI Gadget के बारे में अब आप Time के साथ Idea भी Change करेंगे और design को भी। लेकिन अब हमें बहुत ही कम समय में बहुत ज़्यादा काम करने के लिए Advance Productive Gadget की ज़रुरत है। जो हमारा काम जल्दी ख़त्म करे और हमारा Time भी बचा सके। और हमें काम से जल्दी छुटकारा मिल सके। जिसके लिए यह Advance Gadget तैयार किया गया है। ये World का सबसे पहला True Android PC है।

आपको पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं 

This Post Has One Comment

  1. Antwan Kunze

    helloI like your writing very so much proportion we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this space to unravel my problem May be that is you Taking a look forward to see you

Leave a Reply