जैसा कि आप लोग जानते हैं। Latest Technology के इस युग में Technology वाली ये कम्पनियां एक दूसरे को हराने की होड़ में कहीं न कही एक सेबढ़कर एक बेहतर Product ,Gadget और न जाने क्या क्या मार्किट में Launch कर रही है।
जिनसे सभी को फायदा भी हो रहा है। और बहुत सी कंपनी ने तो ऐसे ऐसे Gadget / Product तैयार किये हैं की इंसान सोच भी नहीं सकता की Machine ऐसे काम भी कर सकती है। लेकिन मानो या न मानो ऐसा हुआ है। और वही कंपनी उस Product / Gadget को आप तक पहुंचाने के लिए Online Market का इस्तेमाल करती है। कंपनी जिस Product / Gadget को भी launch करती है। उस Product / Gadget को सीधे Online Market में Sell करती है। ये Product / Gadget Online Market में इस लिए भेजे जाते हैं। ताकि हर कोई इस Product / Gadget को खरीद सके ,क्यूंकि अगर इस Product / Gadget को कही Normal Market में कंपनी भेजती है तो ,वहां से उस Product / Gadget को पुरे World में पहुंचने में काफी समय लग जाता है। जिसकी वजह से कंपनी को अपने Product / Gadget के बारे में जानकारी मिलने में काफी समय लग जाता है। और कंपनी को अपने Product / Gadget की खामी और खूबी के बारे में जल्द पता नहीं चल पाता। लेकिन ये जो Online Market है। इसके माध्यम से कंपनी को सीधे तौर पर पता लगता रहता है। कि उस कंपनी के Product / Gadget कितने खरीदे जा रहें हैं। और उन बेचे गए Product / Gadget में क्या कमी रह गयी है।
अगर कुछ भी खरीदें
तो दोस्तों आज की ये Post इसी Online Market के बारे में है। कहीं पर ये Online Market आपको अगर फायदा पहुंचा रही है तो कही न कहीं नुक्सान भी आप हीको पहुंचा रही है। क्यूंकि अगर आप कोई भी Product /Gadget किसी भी Online Market यानि किसी भी Online App के माध्यम से खरीदते हैं, तो आपको उसApp से जो Product / Gadget आपके पास भेजा जाता है। वो Product / Gadget आपने सिर्फ Online App पर ही देख कर खरीदा है। और कभी कभी ऐसा होता है। जो हम खरीदते हैं वो Product / Gadget आपको भेजा जरूर जाता है।लेकिन वो Product / Gadget जो आपको मिलता है। Original नहीं होता बल्कि किसी Low Class कंपनी द्वारा बनाया गया Low Class Product / Gadget होता है। जिसे हम उस Product / Gadget की पूरी कीमत देकर खरीदते हैं। जो उस Product / Gadget के Original Price होते हैं। लेकिन हमे इस बात का पता तब लगता है। जब वो Product / Gadget हमारे सामने यानि हमारे हाथो में आ जाता है। और अगर कोई Online App Trusted होती है। वही Product / Gadget हम वापस कर सकते हैं। लेकिन अगर वो Online App Scam के लिए बनाई गयी है। तो उस से खरीदा गया Product / Gadget आप वापस नहीं कर सकते। क्यूंकि उस आप पर पहले से ही Fraud करने के लिए Local Seller होते हैं। जोकि Product Return के Option को Product / Gadget को भेजने के बाद Disable कर देते हैं। जिस से उन्हें वो Product / Gadget वापस न लेना पड़े और फिर मज़बूरी में आपको वही Product / Gadget अपने पास रखना पड़ेगा।
कैसे खरीदें
तो दोस्तों इन Online Fraud Market से बचने के लिए आपको इस Post को आखिर तक पढ़नी होगी जिस से आपको ये पता चल जायेगा की आपको कैसे और क्या क्या देखकर Product / Gadget को खरीदना है। तो दोस्तों जब भी आप कोई Product / Gadget Online खरीदना चाहते है। सबसे पहले तो आप एक Trusted App को चुनिए। उसके बाद आप वो Product / Gadget देखिये जो आप खरीदना चाहते हैं। और फिर उस Product / Gadget की पूरी Details Check कीजिए अगर आपको उस Detail में कुछ भी खामी नजर आये तो उस Product / Gadget को छोड़ कर फिर से Search कीजिये और फिर किसी दूसरे Seller के Product / Gadget को Choose करिये और फिर से वही Process कीजिये जो आपने पहले Product / Gadget में की थी। यानि उस Product / Gadget की भी Detail Check कीजिये और देखिये की दोनों Product / Gadget की Detail Same है या नहीं अगर same है, तो आप उस Product / Gadget को खरीद हैं। लेकिन खरीदने से पहले आपको उस Product / Gadget की Rating भी देखनी चाहिए। जिस Product / Gadget को आप खरीद रहे हैं। Rating देखने के बाद आपको उस Product / Gadget के Review भी देख लेने चाहियें। जिस से ये मालूम हो जाये की Product / Gadget की मार्किट में क्या Value है। ये सब देखने के बाद आपको सबसे आखिर में ये देखना है, की आप जो Product / Gadget खरीद रहें हैं। उस Product / Gadget की Return Policy है या नहीं अगर Return Policy नहीं है ,तो उस Product / Gadget को सावधानी पूर्वक खरीदें हो सके तो उस Product / Gadget को किसी Local Shop से खरीद लें। क्यूंकि अगर Product / Gadget अच्छा होता है। तो Seller भी Return Policy जरूर Issue करता है। और कम से कम 7 Days की return policy देता है।
मानने वाली बात ये है, की अगर आपको किसी भी Local Shop पर जो Product / Gadget आप खरीदना चाहते हैं। नहीं मिल रहा है, तो मजबूरी में ही Online Market से लें। वो भी Trusted app से जिस से आपके साथ धोखा न हो।
मैंने यहाँ इस Post में अपनी कोई राय आपको नहीं बताई है। अगर आप कुछ भी online या offline खरीदते हैं। और उसमे आपके साथ धोखा या Fraud होता है। उसमे मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। मैंने यहाँ बताया है की आपको online या offline shopping करते समय किस किस बात का ध्यान रखना है।
Post अच्छी लगे तो दुसरो को share जरूर करें ख़ास तौर पर उनको जो सामान खरीदते हैं। और बोलते हैं की सब ठीक है।
Note .-अगर आप Online Shopping कर रहे हैं। और Payment Method Cash On Delivery भी किया है, तो भी Product / Gadget Check करके ही Pay करें।