दोस्तों आज की इस Post में मैं आपको समझाने वाला हूँ Pirate क्या होता है और इस से कैसे अपने Computer / Laptop या फिर मोबाइल को बचाया जा सकता है।
दोस्तों वैसे तो Pirates का मतलब समुंद्री लुटेरे या फिर किसी चीज़ को अपने पक्ष में खींचना यानि Without आपकी Permission आपकी कोई भी जानकारी आपके Computer / Laptop या Mobile लेना ये Pirates Software की मदद से किया जा सकता है। Pirates Software कोई कंपनी नहीं बनाती बल्कि ये Pirates Software बनाये जाते हैं।आपका Data चोरी करने के लिये।
Pirates Software होते क्या हैं आज में इसके बारे में आपको बताने वाला हूँ।
Pirates Software कुछ इस प्रकार के हैं।
जैसे – हमारे पास जो Computer Windows होती है। वो Windows Original होती है। लेकिन वो Windows सिर्फ 33 Days की Original Windows होती है। लेकिन हम क्या करते है। Internet से कोई भी Windows Loader download करके अपनी Original Windows में Windows Loader को Install कर देते हैं। जिस से हमारी 33 Days की Windows Permanent Activate हो जाती है। और हम लोग खुश हो जाते हैं। और ख़ुशी की बात भी है क्यूंकि हमें जो Windows 5 से 10 हजार में Buy करनी थी वही Windows हमने फ्री के Software से Permanent Activate कर दी लेकिन हम ये नहीं सोचते की ये Windows जो हमने Activate की है इसका हमें कुछ नुक्सान भी हो सकता है।
क्या आप जानते हैं Microsoft Company लाखो करोड़ो रूपये खर्च करके और दिन रात `काम करने के बाद एक Computer Operating System बनाते हैं और आप समझते हैं की आप Microsoft Company को एक Pirates Software से Cheat कर सकते हो। ऐसा बिलकुल नहीं है।
Pirate windows का नुक्सान ये है जब हम अपने Computer को Internet से जोड़कर Netbanking या फिर YouTube channel या फिर कोई website अगर हम अपने उस Computer / Laptop जिसमे हमने Pirate Windows Install की है में Open करते हैं तो जो username और Password हमने अपनी Security के लिए लगाए हैं वो सब username और Password Automatic उसके पास Send हो जायेंगे जिसने वो Windows Loader का Software Developed किया है। इसी तरह जो Windows के Software होते है अगर आपने किसी कंपनी से Buy किया हैं तो आपको कोई Problem नहीं होगी लेकिन अगर वही Software आपने किसी Pirate Website या फिर torrent के जरिये से Download कियेहैं। तो और उन Software के साथ किसी तरह का DLL या फिर कोई Crack File है। तो आप समझ जाइये की वो Software Pirates है।
इसी तरह मोबाइल में भी Pirates Software होते हैं और वो Pirates Software ठीक वैसे ही काम करते हैं। जैसे Windows के Pirates Software तो दोस्तो अब बात आती है इन Pirates Software से अपने Computer / Laptop या Mobile को कैसे बचाया जाये।इन Pirates Software से अपने Computer / Laptop या Mobile को Pirates Software से बचाने के लिए हमारे पास दो समाधान हैं।
First Methods
आपके First Method में आता है आप अपने Computer / Laptop या Mobile को इन Pirates Software से बचाने के लिए हमेशा Software Buy करके अपने Computer / Laptop या Mobile में Install करें अगर आप किसी भी Software को Buy करते हैं तो वो Software हर तरह की Security से Less होता है जिस वजह से कोई भी आपकी Security आसानी से Crack नहीं कर सकता। क्योंकि जो Software के Plug-in होते हैं वो आसानी से Security को Crash नहीं होने देते।
Second Methods
आपके Second Method में आता है जब तक आप अपने Computer / Laptop या Mobile को Internet से Connect नहीं करते तब तक कोई आपके Computer / Laptop या Mobile का Data चोरी नहीं कर सकता। चाहे कोई कितनी भी कोशिश करे लेकिन आपका Data चोरी नही होगा।
Note – आप अगर चाहे तो हर 33 days बाद फिर से Windows Re-Install करके अपनी Security को Save कर सकते हैं।