How To Permanently Activated Windows 7/8/8.1

 

दोस्तों आज की इस Post में मैं आपको बताने वाला हूँ,

कि आपके Computer में जो Windows Install है।

वो Windows अगर Activate नहीं है ,तो उस Windows को हम कैसे Activate करेंगे।

 

 

 
अगर आपने अभी हाल फिलहाल में Windows Install की है।
तो आप देखेंगे कि आपने जो Windows Install की है। वो Windows सिर्फ 33 Days की है।
क्यूंकि जो Windows हमारे  पास होती है। वो सिर्फ 33 Days की Trial Windows होती है।
जिसे हम सिर्फ 33 days तक Use कर सकते हैं। उसके बाद हमारे Computer में जो Windows होती है।
वो Windows अपने आप  Deactivate हो जाती है।
और आपकी Computer Screen पर जो Windows का Wallpaper या कोई और भी Wallpaper जो आपने Set किया हुआ है।
वो अपने आप ही Screen से Remove हो जायेगा।
अगर आप कोई और भी Wallpaper Set करना चाहेंगे तो, थोड़ी देर के बाद या फिर Computer को Shut down / Restart करने के बाद फिर से Remove हो जायेगा।
 
 
 

Noteअगर आप वीडियो देख कर अपनी windows को activate करना चाहते हैं तो पोस्ट के आखिर में आपको सभी वीडियो के लिंक मिल जायेंगे।

 

 

Windows 7 में अगर आपने Windows 7 को Activate नहीं किया हुआ है। तो आप को कैसे पता चलेगा की आपकी Windows Activate है या नहीं ये मैं आपको बताता हूँ की आपको कैसे पता चलेगा की आपकी Windows 7 Activate है की नहीं। जैसे ही आप अपने Computer को Shut Down / Restart करेंगे तो आपके Computer की Screen पर आपको Error Show होगा।  जिसमे लिखा होगा Windows is not genuine.

Get genuine now
Ask me later 

 

यहाँ पर आप ask me later करके आगे बढ़ जायेंगे।

 

 

लेकिन जैसे ही आप की Windows Open होगी यानि जैसे ही आपका computer on होगा।
आपके Computer की Screen Black यानि काली हो जाएगी।
और आपको आपकी Screen पर Right Side Bottom में एक msg Show होगा।

 

Windows 7
Build 7600
    This Copy Of Windows is not genuine

 

 
 
या फिर आप अपने My Computer पर Right Click करके Properties में जाकर सबसे नीचे आपको Windows Activation Show होगा।
आप वहां पर कभी भी देख सकते है की आपके Computer की Trial  Windows कब तक बाकी रह गयी है।
वहां पर आपको Windows के Day Show हो जायेंगे।
जिससे आपको ये पता चल जायेगा की आपकी Windows कब तक बाकी है। 

 

अब बात आती है की Windows 8 या फिर 8.1 का कैसे पता करें की Windows Activate है या नहीं। उसके लिए आप देख सकते हैं कि  अगर आपकी Windows की Screen पर Right Side Bottom पर  
 
 

Activate Windows
  Go to settings to activate Windows 

 

Show होगा या फिर आप अपने My Computer पर Right Click करके जैसे Windows 7 में देखते हैं ठीक वैसे ही देख सकते हैं। 

 
 
 
 
 
अगर Windows is not activated show हो रहा है तो। आप समझ जाइये की आपकी जो Windows है।
वो 33 Days की Trial version Windows है। जिसे Activate करने की जरूरत है। अगर हमें Windows 10 Check करनी है कि हमारी Windows 10 Trial Version है या Original है। उसके लिए आपको ठीक वैसे ही अपनी Windows 10 को Check करनी होगी जैसे आपने Windows 7 और Windows 8 या फिर Windows 8.1 को Check की थी। 
 

 

अगर आप अपनी किसी भी Windows को Activate करना चाहते है। तो आप 3 Ways से अपनी Windows को Activate कर सकते हैं।

 

 

No – 1. अगर आपके पास Original Windows की DVD / Cd है। तो आप उस Windows की Dvd / Cd से Windows Install करके अपनी Windows को Activate कर सकते हैं। 

 

No – 2. अगर आपके पास Product Key है , तो आप अपनी Windows को उस Product Key से Windows को Activate कर सकते हैं।

 

No – 3. आप अपनी Windows को किसी भी Pirated Software से Crack करके अपनी Windows को Activate कर सकते हैं। लेकिन Pirated Software काफी Harmful And Dangerous होते हैं इस लिए आपको थोड़ा सावधान रहना होगा अगर आप Pirated Software से Windows Activate कर रहे हैं तो , ध्यान रहे जिस Desktop / Laptop में आप Pirated Key Install करके Windows Install कर रहे हैं। उस Desktop / Laptop में ज्यादा internet का प्रयोग न करें और उस Desktop / Laptop में किसी भी तरह के Username और Password को Save न करें।

 

 

अगर आपको Pirated से बचना है, तो  आप हर 33 Days के बाद अपनी Windows को Renew करते रहे। 

 
 
 

Trial Version Windows भी आपको Full Features Provide कराती है।

 

Note – Black Screen सिर्फ Windows 7 में आती है। और किसी Windows में Black Screen नहीं आती।
 
 
 
 
if you like my post please follow and comment and share my post

Top 10 New Cool Gadgets 2019-2020 Under Budget Gadgets

Leave a Reply