How To Use Your Mobile As a Webcam

आज के इस दौर में आप सभी को Internet इस्तेमाल करने का बहुत ही ज्यादा शौंक हो गया है।

लेकिन आप सभी पूरी तरह से Internet इस्तेमाल करते हैं। ये आपकी सोच में शामिल है। लेकिन मैं आपको बताना चाहूँगा की हममे से कोई भी internet को पूरी तरह से इस्तेमाल नही करते हैं, क्यूंकि अगर आप कुछ भी Internet पर काम करते हैं। तो उसके लिए आपको तरह-तरह के Gadget चाहिए। जो ज्यादातर हमारे पास नही होते।

For Example – अगर आप अपने Computer या Laptop पर Game Play कर रहे हैं। तो आपको उसके लिए एक Controller की जरूरत पड़ती है। और ठीक ऐसे ही अगर आप अपने Computer या Laptop में कोई भी Biometric Password इस्तेमाल करते हैं, तो आपको एक Biometric Scanner की जरूरत पड़ेगी।

और अगर आप Video Chat करते हैं, तो आपको एक Webcam की जरूरत पड़ेगी जिसके द्वारा आप Video Chat कर सकें। लेकिन अगर आपके पास कोई भी Webcam नही है और आपके पास आपका Mobile है। तो आप अपने Mobile को भी webcam की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप भी Mobile को webcam की जगह इस्तेमाल करना चाहते है तो ये Post आपके लिए बहुत ही ख़ास होने वाली है,

तो दोस्तों Post को आखिर तक पढें।

Mobile Process

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Mobile में एक Software Download करना पड़ेगा जिसका नाम है Ip Webcam इस Software को आपने अपने Mobile में Install करना है।

इसके बाद आपको अपने Mobile में इस Application को Run करनी है। यानि Open करनी है। उसके बाद आपको अपनी Application की Setting करनी होगी। और फिर अपनी Application के Bottom पर जाकर Start Server पर Click करना होगा। Start Server पर Click करने के बाद आपके Mobile में एक Codec File Download हो सकती है, या फिर Direct आपके Mobile का Camera भी On हो सकता है।

जब आपके Mobile का कैमरा On हो जाये। तो आपको अपने Mobile में नीचे की साइड एक Ip Show होगा। जो मैं आपको यहाँ पर कुछ Images दिखा कर बता देता हूँ।

यहाँ पर आपको सबसे पहले अपने Play Sore में जाना है, उसके बाद आपके Play Store के Search Engine में जाकर IP Webcam Search करना है, और IP Webcam को अपने Mobile में Install करना है, उसके बाद जब IP Webcam Install हो जाये तो IP Webcam की Application को Open करना है।
IP Webcam की Application Open होने के बाद आपको कुछ इस तरह का Interface दिखाई देगा। यहाँ पर आपको कोई Setting नहीं करनी है। बस आपको Video Refences में जाकर अपने Network के के According Setting करनी है। और फिर Bottom पर जाकर Start Server पर Click करके IP Webcam के Server को Open करना है। जिसके Open होते ही आपके मोबाइल का कैमरा अपने आप ही Open हो जायेगा और नीचे की Side आपको एक IP Address Show होगा। जिसे आपको अपने Computer या Laptop के किसी भी Browser में डालकर IP Webcam की site से Connect करना होगा। जो मैंने आपको नीचे बताया हुआ है।

Computer And Laptop Process

उसके बाद आपको क्या करना है। अपने Computer या Laptop को Internet से जोड़ना है। हो सके तो आप अपने Computer और Mobile को एक ही Wi-fi या फिर Broadband से जोड़कर।

अपने Computer या Laptop में किसी भी Browser को Open करना है।

यहाँ मैं आपको कुछ Images और दिखा देता हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Mobile को Webcam की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहाँ पर आपको वो IP Address डालना है जो आपके Mobile की Application IP Webcam के नीचे की तरफ Show होगा।

अगर आप अपने या फिर किसी Computer या Laptop में अपनी Live Location दिखाना चाहते हैं तो ये आपके लिए बहुत ही बेहतरीन Application है।

Note – ये जरूरी नहीं है कि अगर आपने Same Network इस्तेमाल नहीं किया है। तो ये Application काम नहीं करेगी, बल्कि अगर आप कहीं किसी Site पर गए हुए हैं .और आपको अपनी Site किसी और को भी दिखानी है, तो आप अपने Mobile में Ip Webcam Open करके और फिर अपने Ip Webcam की Ip बताकर वहीँ से अपनी Live Location किसी भी दूसरे Person से Share कर सकते हैं।

वो भी बिना किसी रुकावट के और बिना किसी Wired के, इस Application की Setting में Video Quality को भी आप Up – Down कर सकते हैं।

जिससे आप किसी भी Network Speed पर अपनी Live Location भेज सकते हैं। इस Software की एक ख़ास बात ये भी है कि आप कहीं से भी अपने Mobile के Ip Webcam से कहीं पर भी Video Recording Store कर सकते हैं।

मुझे लगता है अब आपको इस App के फायदे के बारे में पता चल गया होगा। और आपको ये भी पता चल गया होगा कि आप इस App को कहाँ-कहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं।

Note – ये IP Webcam Application आप अपने मोबाइल में सिर्फ एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं। क्यूंकि Play Store पर ये Application एक Trial Version के रूप में दी हुई है। अगर आप इस Application को Permanently चाहते हैं तो आपको ये IP Webcam Application Play Store से खरीदनी पड़ेगी।

Leave a Reply