Intel Vs Amd 2020 . AMD Destroyed intel

आज हम बात करने वाले हैं। AMD और Intel के बारे में इनमे से कौन से Processor के साथ Build करना चाहिए हमे अपना CPU

 

दोस्तों  पहले हम बात करते हैं। Intel के जो ये 10th Generation के Desktop Processors Launch हुए हैं। कौन कौन से Processor Launch हुए हैं। और क्या क्या फीचर हैं। इनके आइए ये देखते हैं।

अगर आपको याद है, कि पहले Intel जब Processor Launch करता था। तब सिर्फ दो ही Version Launch करता था। एक तो K Version निकालता था। और दूसरा Simple Version लेकिन Intel ने अब नया तरीका अपनाया है।

अब Intel एक ही Processor के चार चार Version Launch  करता है।
पहला  होता है K, दूसरा होता है KF, तीसरा होता है। Simple, और चौथा  होता है F,
इस तरह Intel अब दो नहीं चार तरह के Processor Launch करता है।
अब में बताता हूँ की इन सब Processor में आपको क्या क्या मिलता है, जो K Version होता है।
उसमे हमे Integrated Graphics मिलता है। और KF में Integrated Graphics नही मिलता।
इसी तरह Simple processor में integrated graphics मिलता है।
और f में integrated graphics नहीं मिलता।

लेकिन इसका भी अपना फायदा है, अगर आप अपने Computer में Graphics Card लगाना चाहते हैं।
तो आपको without integrated graphics processor खरीदना होगा।
और आपको वही processor काफी कम Price में मिल जायेगा लेकिन अब बात है।
की intel ने जो ये intel i9 launch किया है। 10 core 20 threads के साथ आ रहा है।
जैसा की मैंने बताया intel अब 4 version एक साथ launch करता है।
और सभी intel core i9 10 core 20 threads में लांच हुए है।
और जो ये k version है, ये 5.30 ghz तक की speed touch करता है।

 

 

अब एक बात में और आपको बता दूँ की Apple जो company है। Apple company ने intel का साथ छोड़ दिया है। Apple Company का कहना है की अब Apple Company अपने processor खुद बनाएगी। अब आप सोच रहे होंगे की Apple Company का intel से क्या connection. अब में आपको बताता हूँ Apple का Intel से क्या connection है। Apple Company अमेरिका के जो कैटर्स हैं, उनको महंगे Product बेचती है, उन Product में intel लगा करते थे। तो अब Apple ने जब करार खत्म कर तो अब apple intel के Processor को अपने product में लगा कर नहीं देगी।

दूसरा बात आती है AMD पर जोकि आपको पता ही होगा AMD के जो 3rd generation है, वो काफी कारगर साबित हुई है AMD के लिए आपको एक बात बताना चाहूंगा की AMD ने इतने Processor Launch कर दिए हैं, की अब intel को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है intel ने जो इतने processor launch किये हैं इनमे से पता नहीं कितने तो  आपको मिलेंगे भी नहीं और बहुत से के बारे में तो आपको सुनने को भी नहीं मिलेगा कि ये processor launch भी हुए थे या नहीं।
अभी हुआ ये है। लोग Confuse हो रहे हैं की AMD में कौन सा processor लें क्यूंकि सभी AMD processor एक से बढ़कर एक हैं मतलब ये समझो यहाँ तो struggle चल ही रही है ये i9 ये i7 मतलब AMD पहले Processor निकालता और उसको Copy कर रहे हैं intel वाले खैर वो तो struggle चल ही रही है।

 

साथ में आप ये देखो के r9  3950x  जैसा compete कार्नर के लिए Intel के पास कुछ है ही नहीं जिस से intel AMD से टक्कर ले सके  10 core 20 threads पर आकर intel के processor खत्म हो जाते हैं क्यूंकि intel का top most processor इतना ही है।

 

गेमिंग के अलावा किसी भी काम में अगर आप तरय करना चाहते हैं, तो AMD आपके लिए बहुत बढ़िया है। जैसा की आप सब जानते हैं कि intel में अब इतनी ताकत नहीं बची है की वो AMD का मुकाबला कर सके।

 

तो अब बात आती है पैसो की आम आदमी ये चाहता है की हमारे पास जो कंप्यूटर है वो सब काम करें उसके लिए अगर आप एक नया कंप्यूटर बना रहे है तो आप चाहेंगे की पैसे थोड़े कम हों और performance ज्यादा तो बस आप समझ जाइये की आप intel नहीं खरीद सकते बस यही पर intel मात खा जाता है AMD  से अगर आपको इंटेल के processor के प्राइस AMD से कम मिले तो आपके लिए AMD से अच्छा intel हो जायेगा लेकिन intel अपने price drop नहीं करेगा।

 

और अब बात आती है Heat Problem की तो इसमें आप देखेंगे की इंटेल के processor AMD के मुकाबले ज्यादा गरम हो कर चल रहे हैं। और AMD Processor के मुकाबले performance भी नहीं निकाल पा रहे। और Intel Processor का Price भी AMD Processor से ज्यादा है।

 

दूसरी बात ये है की intel ने फिर से socket change कर दिया है।  अपने पुराने Socket से नए Socket पर आ गया है। अब लोगो को ये भी है की अगर मैंने आज कोई processor खरीद लिया है तो कल फिर से intel socket न बदल दे। और मेरे पास जो processor है वो अगर मुझे Upgrade करना पड़े तो मुझे Motherboard भी बदलना पड़ेगा। वहीँ AMD ने अपना वादा भी निभाया है की आपके कई कई generation के processor उसी Motherboard पर चल जायेंगे जो आप ने लिया हुआ है।

 

इसी बात की वजह से  intel का market में ज्यादा बुरा हाल हो गया है। लेकिन क्या आज भी  AMD के मुकाबले Intel पर ज्यादा भरोश  करते है। क्या अभी भी AMD वो मंजिल नहीं छू पाया जिस मंजिल पर आज भी intel का राज है। इस बात से ऐसा ही लगता है की AMD से ज्यादा Intel की मांग है। क्यूंकि लोगो का भरोशा आज भी इंटेल पर ही है।

 

अगर आप भी कंप्यूटर Build कर रहे है तो एक बार तो आप भी सोचोगे की AMD या फिर intel क्यूंकि जो काफी टाइम से intel चला रहे हैं वो शायद AMD को USE ही नहीं करना चाहते क्यूंकि उन्हें लगता है की AMD अभी भी वही AMD  है जो पहले था। लेकिन उन्हें ये नहीं पता की अभी तो AMD की शुरुआत है अभी तो AMD और भी नये Processor launch करेगा।

तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही।

जो भी मैंने लिखा वो सब internet के आधार पर है। इसमें मेरी कोई राय या बात नहीं है। अगर कोई बात मेरे द्वारा लिखी गयी है। और वो गलत है, तो इसमें में किसी भी तरह का जिम्मेदार नहीं हूँ, मैंने सिर्फ इंटरनेट से जानकारी ले कर यहाँ Post की है।

Basic Information Of Computer ! Full Explain

visit on my YouTube

Leave a Reply