JioFi-4 | How To Upadate/Upgrade Software JioFi-4 By A Computer PC | Red, Blue,Green Light Fix Error

JioFi-4 | How To Upadate/Upgrade Software JioFi-4 By A Computer PC | Red, Blue,Green Light Fix Error

आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं JioFi-4 को रिसेट कैसे किया जाता है ?

और JioFi-4 में सॉफ्टवेयर कैसे इंस्टॉल किए जाते हैं ?

आइए दोस्तों देखते हैं हम इसे रिसेट कैसे कर सकते हैं। 

सबसे पहले मैं आपको बता देता हूं JioFi-4 के सॉफ्टवेयर अगर प्रॉब्लम करते हैं तो क्या प्रॉब्लम आपके सामने आएगी। 

अगर आपकी JioFi-4 में सॉफ्टवेयर की कोई भी प्रॉब्लम आती है तो जैसे ही आप अपनी JioFi-4 को On करेंगे तो आप देखेंगे पहले Red लाइट Blinking करेगी उसके बाद Blue लाइट Blinking करेगी और उसके बाद Green लाइट Blinking करके वहीं पर Stop हो जाएगी। अगर आपको यह सब अपनी जियोफाई में देखने को मिल रहा है तो आप समझ सकते हैं कि आपकी जियोफाई के सॉफ्टवेयर की समस्या है। 

अगर आपकी JioFi-4 में यह समस्या है तो इस Method के जरिए आप इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। 

अगर आपकी JioFi-4 में कोई और समस्या है, या कोई Hardware की समस्या है तो आप इस Method से उस समस्या  का समाधान नहीं कर सकते। 

अगर आप भी अपनी जियोफाई की पूर्ण समस्या का समाधान चाहते हैं तो आप यह पोस्ट आखिर तक पढ़े और नीचे दिए गए Download लिंक से Driver & Tools को Download करके Winrar Software के द्वारा Extract करें। 

इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करें। दिए गए वीडियो Link से भी आप Method Follow करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। 

सबसे पहले आपको अपनी जियोफाई को बूट करना है, बूट आप कैसे कर सकते हैं यह मैं आपको बता देता हूं Power on+WPS बटन को आपको एक साथ प्रेस करना है, जैसे ही आप जियोफाई को बूट करेंगे आपके सामने Red कलर की लाइट Non Blinking on हो जाएगी। 

इसके बाद आपको अपनी जियोफाई में जो Data Cable आपकी जियोफाई सपोर्ट करती हो उस Data Cable को अपनी जियोफाई में इंसर्ट करके USB द्वारा किसी भी Computer/Laptop में Connect कर देनी है। 

इसके बाद अपने कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट कर लेना है। 

Connect करने के बाद सबसे पहले Driver को Extract कर लेना है उसके बाद Tools  को भी Extract कर लेना है। 

पहले आपको Driver Install  करना है। 

उसके बाद आपको Tools को Run करना है। 

Note:_यदि आपको यह Method Use करते हुए Connect Error की समस्या आती है तो वापस आपको Data Cable चेंज करनी है, उसके बाद आपको कंप्यूटर या लैपटॉप का USB Port चेंज करना है, और फिर आपको Fast Internet Connection Use करना है।

जैसे ही आप यह Process पूरी करेंगे आप पाएंगे कि आपकी जियोफाई चालू हो गई है। अब आप इसमें कोई भी जिओ का सिम इंसर्ट कर सकते हैं और पीछे की साइड से यानी के जियोफाई की बैक साइड से JioFi का Password ले सकते हैं।

Download

This Post Has 8 Comments

  1. puneeth

    zip file password

  2. Vinod

    file does not exist on download link

  3. Dheeraj

    This item might not exist or is no longer available.

    getting above message

  4. Shiva

    Helo.
    I downloaded and tried to upgrade.

    But it says ‘ 0 memory ‘ every time.
    What does this mean? And
    How to solve this?

  5. shiva

    when i upload the zip file, it says ‘ 0 memory’..

  6. Antwan Kunze

    helloI like your writing very so much proportion we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this space to unravel my problem May be that is you Taking a look forward to see you

  7. Jayanta sarkar

    I need Jiofi MS2 Upgrade Software. please give me and help me lot.

Leave a Reply