What is the difference between SSD, SSHD and HDD

आज की इस Post में मैं आपको ये बताऊँगा कि SSHD, SSD, और HDD में क्या फर्क होता है।

और इनके क्या क्या फायदे होते हैं।

सबसे पहले मैं आपको इन तीनो SSD, SSHD and HDD की Full Form बताऊँगा।

HDD – Hard Disk Drive

SSD – Solid State Drive

SSHD – Solid State Hard Drive

SSD, HDD, SSHD, DIFFRANCEBETWEEN SSD, HDD, AND SSHD

अगर आप अपनी ज़िन्दगी में कभी भी कोई नया Product खरीदते हैं।

तो आप हमेशा कम पैसो में ज्यादा सुविधा लेने की उम्मीद करते हैं।

क्यूंकि वही Product आप बार बार खरीदना नही चाहते हैं।

ठीक ऐसे ही अगर आप कोई Laptop या Desktop खरीदते हैं। तो आप हमेशा यही ध्यान में रख कर खरीदते हैं।

कि आपको कम पैसो में बेहतर Laptop या Desktop मिल जाये जिसमे सभी सुविधा हों।

For Example Ram, Hard Disk Drive, High Performance CPU और हो सके तो HDD की जगह SSD.

इन सभी बातो को लेकर आपके मन में बहुत ज्यादा Confusion रहता है।

जिसकी वजह से आप सही से सोच नही पाते की आपको क्या चाहिए और आपके लिए क्या बेहतर होगा।

इसी बात को आपको समझाने के लिए में आपके लिए लेकर आया हूँ ये Post..

What’s ( HDD ) Hard Disk Drive

सबसे पहले हम बात करेंगे HDD के बारे में मैं आपको बता देता हूँ HDD एक Traditional Storage Device है।

जिसे हमने लगभग शुरू से ही उपयोग किया है, यानि जब से आप Computer / Laptop उपयोग कर रहे हैं।

तब से और ये एक Mechanical Device है यानि HDD में Moving Parts होते हैं।

आपने अक्सर देखा होगा जो भी Hard Disk Drive आप देखते हैं या फिर खरीदते हैं।

उन सभी के Rapper पर लिखा होता है।

7200 RPM या 5400 RPM ये इस लिए लिखा होता है

क्यूंकि HDD के अन्दर एक Revolving Head होता है।

जो HDD को बहुत ही तेज़ी से Revolve करता है।

जितना आपकी HDD ज्यादा RPM में होगी उतनी ही ज्यादा आपकी HDD की Performance रहेगी।

क्यूंकि आपकी HDD में जो Platters होते हैं उस के मुताबिक आपकी HDD का Head Data को Access करता है।

Advantage Of ( HDD )Hard Disk Drive

अब बात करते हैं HDD के Advantages की और Dis-Advantages की

Advantage तो ये है कि आप को HDD काफी सस्ती और बड़ी Storage में आसानी से मिल जाएगी।

जैसे – 10 TB या 8 TB

और इसके लिए आपको ज्यादा घुमने या फिर कहीं ख़ास जगह जाने की जरूरत नही है।

ये आपको किसी भी Computer Shop पर बड़ी आसानी से मिल जाएगी।

Drawbacks Of Hard Disk Drive ( HDD )

अब बात करते हैं Drawbacks की यहाँ पर Drawback ये है।

जैसा की मैंने अभी आपको बताया कि ये एक Mechanical Device है।

इसलिए Hdd में Vearentiers के ज्यादा Chances होते हैं।

और थोड़े समय के बाद लगभग पांच से सात साल के बाद आपको Hdd खराब हो सकती है।  

दूसरी बात ये है कि अगर आपके Hdd में कोई भी Mechanical खराबी होगी तो भी आपकी HDD के खराब होने के Chances है।

यहाँ पर HDD खराब होने के काफी कारण हो सकते हैं।

जैसे – आप अपने Laptop को हाथ में ले कर कोई भी काम कर रहे हैं।
और अगर Laptop आपके हाथ से छुट गया और नीचे गिर जाये तो भी आपके Laptop की HDD खराब हो सकती है।

या फिर आपके हाथ में कोई भी External HDD है।

और उसमे आप कोई भी Work कर रहे हैं। और वो External Hdd अगर आपके हाथ से नीचे गिरती है।

तब भी आपकी HDD खराब हो जाएगी।

Less Speed

यहाँ पर एक बात मैं आपको और बता दूं HDD एक Mechanical Device है।

और अगर आप इसमें कोई भी Data डालते हैं तो आपको Speed इतनी नही मिलेगी।

जितनी आप HDD से Expect कर रहे हैं।

Solid State Drive ( SSD )

अब बात करते हैं SSD के बारे में जैसे की यहाँ पर मैंने लिखा है।

Solid State Drive ये मैंने इस लिए लिखा है क्यूंकि SSD में कोई भी Moving Part नही होता।

यानि कोई भी Part पर्तिक्रिया नही करता और ये एक स्थिर Drive होती है।

जैसे – Ram, Graphics Card, Mixture Card etc.

SSD में अगर हम फायदे और नुक्सान की बात करें तो यहाँ पर सबसे पहली बात ये आती है।

कि SSD की Speed HDD के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है।

और बहुत ज्यादा बेहतर आपको Performance मिलती है।

और दूसरी बात ये है कि SSD में कोई Revolving Head नही होता।

जिसकी वजह से ये नीचे गिरने के बाद भी बंद Corrupts नही होती है।

और अगर आपके Laptop में SSD हो, तो आपके Data को कोई नुक्सान नही होगा।

और SSD की Power Consumption बहुत ज्यादा कम है।

SSD की Life HDD के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है क्यूंकि कोई भी Moving Part SSD में नही होता जिसकी वजह से इसके खराब होने की संभावना बहुत कम होती है।

Drawbacks Of SSD

अगर हम यहाँ पर बात करें Dis-Advantages की तो SSD में भी कुछ Dis-Advantages होते हैं। सबसे पहली बात इसकी कीमत को लेकर की जाये तो इसकी कीमत भी HDD के मुकाबले बहुत ज्यादा ही होती। यानि लगभग 3 गुना और दूसरी बात आती है Storage Capacity की जितनी Storage Capacity आपको HDD में मिल जाएगी शायद आपको SSD में ना मिल पाए क्यूंकि ये नयी Technology के अंतर्गत बनाई गयी है। और ये काफी महंगी भी है। और अगर 2020 में ये मार्किट में आ भी जाये, तो आपको शायद ही मिल पाए आसानी से।

यहाँ आज के इस टाइम में आपको सिर्फ 512 GB तक ही आसानी से मिल सकती है लेकिन वह भी बहुत ज्यादा कीमत में आपको मिलेगी।

What Is Solid State Hard Drive ( SSHD )

अब बात करते हैं SSHD के बारे मे ये Drive आपको कुछ Latest Technology वाले Laptop में देखने को मिल जाएगी ये होती क्या है ये मैं आपको बताता हूँ।

SSHD में कंपनी क्या बोलती है 500 GB या 1 TB की Hard Disk Drive है और साथ में 8 GB से 64 GB तक SSD Integrated है।

यहाँ पर होता क्या है आपका जो Windowsया Operating System ( OS ) होता है वो तो SSD में Install होता है। जिस से क्या होता है। जैसे ही आप अपने Computer / Laptop On करते हैं। तो आपका OS बहुत तेज़ी से Load होता है और आपकी Windows काफी जल्दी Start हो जाती है।

और आपके पास जो Normal Data होता है वो सभी Data Laptop के HDD में Save होता है। और आपने जो Programme Install किये हैं।

वो भी HDD में ही Save होते हैं।

अब आपको ये समझ आ गया होगा कि SSD, SSHD and HDD में क्या फर्क है।

मैंने आपको जो भी बताया है। वो सभी search के आधार पर बताया है। इसमें मेरी कोई राय नही है। जिसका में किसी भी तरह से जिम्मेदार नही हूँ।

Note – अगर आप मेरी राय माने तो आप अपने Laptop / Desktop में SSD ही लगवाएं जिस से क्या होगा आपके System की Performance बहुत बेहतर रहेगी एक बार खर्च करके आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा आगे तक…

Which is better for you in laptop and desktop ! Full Explain

Fully Information Of Motherboard

What Is The Super Computer ! Full Explain

This Post Has One Comment

Leave a Reply